शिवपुरी। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और कड़कड़ाती ठण्ड को दे ाते हुए मध्यक्षेत्रीय ब्राह्मण सभा द्वारा पिछले तीन दिनों से निरंतर क बलों का वितरण गरीबों को किया जा रहा है। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. रामकुमार भार्गव के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के लोगों ने यह वीणा उठाया है।
श्री भार्गव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि क बलों का वितरण सुदामा कल्याण कोष संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें गरीब बस्तियों में पहुंचकर गरीबों और अनाथों को यह क बल ठण्ड से बचने के लिए बांटे जा रहे हैं। क बल वितरण कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. रामकुमार भार्गव, विक्रम त्रिवेदी, लता दुबे, अंजू दीक्षित, बबीता भार्गव, अनिल भार्गव, डॉ. अतुल भार्गव, दयाशंकर पाण्डे, राजीव कृष्ण शर्मा, ओपी शर्मा, उमेश ाारद्वाज, राजकुमार शर्मा राजू, कमलकिशोर शर्मा, विकास दण्डौतिया, प्रेमशंकर शर्मा, दुर्गाप्रसाद भार्गव सहित समाज के लोग और पदाधिकार मौजूद रहे।