शिवपुरी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यातायात विभाग द्वारा यातायात सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जो 5 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा। जिसमें पहले दिन यातायात थाने से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली जायेगी। उक्त जानकारी यातायात प्रभारी पुरूषोत्तम विश्रोई ने दी। वहीं उन्होंने बताया कि आज पोहरी बायपास क्षेत्र में करीब 25 वाहन चालक जो बिना हेलमेट के थे उनके 100-100 रुपये के चालान किये गये हैं साथ ही उन्हें पै प्लेट भी दीं जिसमें हेलमेट से होने वाले फायदों का उल्लेख किया है।
विदित हो कि शिवपुरी शहर में बिना हेलमेट के वाहन चालक वाहनों का चलाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं और बिना हेलमेट के कई दुर्घटनाओं में बहुत से लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसी स्थिति में यातायात वि ााग द्वारा पिछले लंबे समय से यह मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन हर बार विभाग की अनदेखी के कारण सफल नहीं हो सकी। लेकिन इस बार यातायात प्रभारी पुरूषोत्तम विश्रोई का दावा है कि वह इस मुहिम को अंत तक ले जायेंगे।
जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले पुलिसकर्मियों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी, साथ ही कई चालान भी काटे। जिसका नतीजा यह हुआ कि अब हर पुलिसकर्मी हेलमेट लगाये हुए नजर आता है, वहीं अब उन्होंने शहरवासियों के लिए भी हेलमेट अभियान शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत आज सुबह पोहरी बायपास पर 25 वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें हेलमेट के लाभ बताये और समझाइश भी दी। पोहरी बायपास के बाद तात्याटोपे गार्डन के पास भी यह अभियान चलाया गया।
इसके साथ ही 5 जनवरी को विशाल हेलमेट जागरुकता रैली भी निकाली जायेगी। जिसमें पुरूषों के साथ महिलाएं भी अपनी ाागीदारी निभाएंगी। हेलमेट जागरुकता रैली के साथ-साथ 5 जनवरी को यातायात सप्ताह का शुभारंभ भी किया जायेगा।