पिछोर। कलेक्टर के निर्देशन मे बीते दिनों तहसील मुख्यालय क्षेत्र में किये जा रहे अबैध रेत भण्डारण पर प्रशासन में छापामार कार्यवाही की थी।
जिस दौरान पिछोर एसडीएम अश्विनी रावत एवं तहसीलदार बीपी श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ गूगरी, पडऱा, कुन्दनपुर, विजयपुर, गरैठा आदि स्थानों पर जगह -जगह अबैध रूप से ड ब रेत को जप्त किया था। जिसकी प्रशासन ने गुरूवार को रेत ड प किये हुऐ स्थान पर पहुंचकर विधिवत नीलामी कराई, जिसमेेंं राजस्व विभाग को 14 लाख 25 हजार पांच सौ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।