डीडी न्यूज पर मोदी के संदेश के स्थान पर क्रिकेट मैच

शिवपुरी।  शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सीधा संबोधन किया। इस उदबोधन से जिले के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी लाभांवित हुए। जिला कलेक्टर राजीव दुबे और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती ने आज जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रसारित उद्बोधन के कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मु यमंत्री के बारे में भी जानकारी ली। इस प्रसारण के दौरान एक कमी देखी गई जिसके चलते लगभग हर स्कूल में डीडी न्यूज के हिसाब से एक टीवी रखकर पूरी व्यवस्था की गई थी लेकिन डीडी न्यूज पर प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के स्थान पर क्रिकेट मैच आने के कारण कई बच्चें केवल ऑडियों संदेश ही सुनकर रह गए।

जिला कलेक्टर और विधायक ने शुरू में प्राथमिक एवं माध्यमिक हाई स्कूल सिंहनिवास, माध्यमिक विद्यालय परिक्षेत्र, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बेंहटा, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पोहरी में पहुंचे और विद्यार्थियों और शिक्षकों से चर्चा की। प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण दोपहर तीन बजे से सांय 4.45 बजे तक दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा बेवसाइड आदि के माध्यम से किया गया था। जिले में लगभग 5 लाख बच्चों के लिए भाषण देखने एवं सुनने हेतु जिले में लगभग 4 हजार 500 स्थानों पर टी.व्ही.सेट, रेडियों आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए जिले में 350 नोडल अधिकारी बनाए गए थे।

कन्या विद्यालय में मोबाइल से सुनाया गया संदेश
शहर के बीचों-बीच स्थित कन्या विद्यालय में स्थित और अधिक बुरी देखी गई जहां प्रशारण के लिए टीवी तो मौजूद था लेकिन केवल कनेक्शन न होने के कारण और डीडी न्यूज पर प्रशासण न होने की बजह से वहां पर मोबाइल पर ही छात्र-छात्राओं को ऑडियों संदेश सुनाया गया। और तो और स्कूल में रेडियो की भी व्यवस्था नहीं थी जिसके पूरी अव्वस्था फैली। ऐसे ही हालात सदर बाजार स्कूल सहित अन्य स्कूलों में देखा गया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!