शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 121 बदरवास के बीएलओ के रूप में नियुक्त सहायक अध्यापक विवेकानंद शर्मा की 9 अप्रैल को निर्वाचन ड्यूटी के दैरान मृत्यु हो जाने के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रूपए की अनुग्रह राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है।
कलेक्टर राजीव दुबे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 121 बदरवास के बी.एल.ओ. के रूप में नियुक्त शा.बा.प्रा.विद्यालय बदरवास के सहायक अध्यापक श्री विवेकानंद शर्मा की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान 9 अप्रैल 14 को मृत्यु हो जाने पर स्व. शर्मा के परिजनों को अनुग्रह राशि के भुगतान हेतु प्रस्ताव मु य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को भेजा गया था। जिस पर निर्वाचन आयोग ने स्व. शर्मा की पत्नि श्रीमती किरण शर्मा को पांच लाख रूपए की अनुग्रह राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।