चड्डी बनियान गिरोह से मुठभेड़, एक डाकू घायल, शेष गिरफ्तार

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि कल रात व्यवसाई श्रीलाल धाकड मेें डकैती डालने और घर के सदस्यो को घेर-घेरकर पीट कर अधमरा करने वाले डकैत शिवपुरी पुलिस ने एक शोर्ट एंनकाउटर में पकड लिए। इस एनकांउटर में एक डकैत के पैर में गोली लगने की भी खबर आ रही है।

शिवपुरी सामाचर डाट कॉम से रूबरू होते हुए शिवपुरी एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना के बाद से ही जिले की सभी सीमाए पुलिस ने सील कर रखीं थी। पुलिस की कई टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमें कोतवाली टीआई व उनकी टीम, देहात थाना प्रभारी व उनकी टीम, फिजीकल चौकी प्रभारी, एडी टीम, एसपी स्कॉड टीम शामिल थी।

पुलिस ने पूरी रात बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला फिर पुलिस ने जब वाहनों की चैंकिग शुरू की तो एक बस में तीन लोग पुलिस को संदिग्ध उतरते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन तीन लोगो को दबोच लिया इसके बाद दूसरे वाहन से दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर टुंडा भरखा की तरफ भागे जिस पर से पुलिस टीमें भी उनके पीछे भागी।

सतनवाडा थाने का पुलिस बल एडी टीम एसडीओपी के नेतृत्व में टुंडा भरका खो के जंगलो मेें भागे हुए डकैतो की सर्चिग में करने लगी तभी जंगल में छुपे डकैतो से पुलिस टीम का अमना-समना हो गया। पुलिस ने उन्हे आत्मसमर्पण करने को कहा जबाब में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी और जबाब में जब पुलिस ने फायरिंग की तो पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उक्त दोनो बदमाश भी दबोच लिए।

पकड़े गए बदमाशों में पुलिस गोली से घायल हुआ समरा उर्फ शरीफ पुत्र फकीर कंजर(45) निवासी पुरनिया बिहार व अन्य बदमाशों तौकीर, वासिफ, तसलीम व खालिद समस्त जाति कंजर मुसलमान शामिल है ये चारो डकैत खालापुर मुजफरनबर यूपी के हे। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से रात को श्रीलाल धाकड़ के घर से लूटा गया पूरा माल तथा दो देशी कट्टे सहित जिंदा कारतूत बरामद किए है। 

देश भर में करते है लूट व डकैती की वारदातें


पकड़े गए बदमाश कंजर मुसलमान है तथा रेलवे ट्रेक पर मजदूरी का काम करते है। इसके अलावा कुछ दिनो तक काम करने के बाद उसी स्थान पर किसी के घर में घुसकर लूट व डकैती की वारदातें करना इनके लिए आम बात है। पुलिस की मानें तो इन बदमाशों ने देश के कई शहरों व स्थानों पर कई घटनाओं को अंजाम दिया है शेष बदमाशों से पूछताछ जारी है और उसके बाद ही अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा हो पाएगा।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!