धर्मशाला रोड के प्रिंस का निकला चल समारोह

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मशाला रोड पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसे धर्मशाला रोड के प्रिंस के नाम से जाना जाता है। कल डोल ग्यारस पर समिति के लोगों ने भव्य चल समारोह निकाला। जिसमें समिति के अनेकों लोग मौजूद थे और विमान को भव्यता के साथ सजाया गया था।

धर्मशाला रोड पर पिछले वर्ष सुपर धमाका योजना के तहत लकी ड्रॉ का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए थे और इस वर्ष भी यह योजना आयोजित की जा रही है। जिसमें 100 रूपये सहयोग राशि लेकर इनामी कूपन प्राप्त किया जाता है। जिसका लकी ड्रॉ 8 सित बर गणेश अनंत चौदस को गणेश भोजनालय के पास गणेश पाण्डाल में रात्रि 8 बजे निकाला जाएगा। 

बीती रात्रि सुंदर झांकियां और भगवान गणेश के विमान निकाले गए। जो आर्य समाज रोड होते हुए माधव चौक पहुंचे और इसके बाद गौरी गणेश कुण्ड में भगवान की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। चल समारोह रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक निकाला गया। जिसमें बैण्ड बाजे व ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे और भक्तगण भगवान की भक्ति में रमकर थिरक रहे थे। वहीं धर्मशाला रोड के प्रिंस का भी चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी सं या में समिति के सदस्य और शहरवासी मौजूद थे।

समिति के देवेश गर्ग ने बताया कि पिछले वर्ष गणेश भोजनालय के पास गणेश पाण्डाल में लकी ड्रॉ में इनाम प्राप्त करने वाले टॉफिज खां जिनका कूपन नंबर 2722 था उन्हें बजाज डिस्कवर 100 सीसी दी गई। वहीं द्वितीय पुरस्कार प्रेमनारायण कुशवाह कूपन नंबर 2410 उन्हें फ्रिज 175 लीटर दिया गया। तृतीय पुरस्कार वॉशिंग मशीन मोनिस्का शर्मा, भानु शर्मा को प्राप्त हुआ और इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रथम पुरस्कार हीरो होण्डा मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार फ्रिज 175 लीटर, तृतीय पुरस्कार वॉशिंग मशीन, चतुर्थ पुरस्कार दो थ्री बर्नर चूल्हे, पंचम पुरस्कार पांच मिक्सी 550 वॉट, षष्टम पुरस्कार 11 ऑटोमेटिक फ्रिज वितरित किए जाएंगे। जिनके कूपन प्राप्त करने के लिए गणेश डिस्पोजल धर्मशाला रोड और गणेश पाण्डाल धर्मशाला रोड निर्धारित किया गया है। जिसकी सहयोग राशि 100 रूपये रखी गई है।

बिजलीघर पर लगी सूपर्णखां आकाश मार्ग से आती हुई की झांकी
बिजलीघर झांकी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है। विगत दिनों से एक से बढ़कर एक झांकियां लगाई जा रही हैं। वहीं कल सूपर्णखां आकाश मार्ग से राम-लक्ष्मण के निवास स्थान पर आने के दृश्य को प्रस्तुत किया। उक्त झांकी की चित्रकला और विद्युत सज्जा व पात्रों की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की गई। झांकी रात्रि 9 बजे खोली गई जिसके 11 बजे तक दर्शन किए गए।

माधव चौक पर आयोजित की गई रासलीला
शहर में गणेश महोत्सव की धूम दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। कल जहां एचडीएफसी बैंक के सामने नपाध्यक्ष द्वारा स्थापित की गई गणेश प्रतिमा स्थल पर वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला की प्रस्तुति दी जो शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10:30 बजे तक चली। रासलीला आज भी शाम 6 बजे प्रारंभ होगी। जिसका लाभ उठाने के लिए नपाध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना ने शहरवासियों से उपस्थिति की अपील की है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!