सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियां जोरों पर

शिवपुरी। क्षत्रिय कलचुरी (शिवहरे) समाज द्वारा न्यूब्लॉक हंस बिल्डिंग चौराहे पर प्रस्तावित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे का उद्घाटन और भगवान सहस्त्रबाहु की विशाल प्रतिमा का अनावरण समारोह 8 सित बर अनंत चौदस को आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां समाजबंधुओं ने जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।

कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में अनेक अहम निर्णय अनावरण समारोह को गरिमापूर्ण बनाने के लिए लिए गए। अनावरण समारोह में मु य अतिथि के रूप में मालवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण शिवहरे की गौरवपूर्ण उपस्थिति रहेगी।  जबकि अध्यक्षता पोहरी विधायक प्रहलाद भारती करेंगे। विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वहन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, शिवहरे समाज ग्वालियर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रचंद शिवहरे, आबकारी ठेकेदार ग्वालियर रामस्वरूप शिवहरे लल्ला जी करेंगे। 

प्रतिमा अनावरण समारोह अवसर पर शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का अनावरण समारोह कार्यक्रम स्थल पर 8 सित बर को दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा शिवपुरी में प्रस्तावित सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग न्यूब्लॉक में स्थापित की जा रही है जो शहर और समाज के लिए गौरव की बात है। यह प्रतिमा स्थापना और चौराहा निर्माण समाजबंधुओं के सहयोग से किया जा रहा है। 8 सित बर को अनावरण समारोह में जिले सहित प्रदेशभर से समाजबंधु शिवपुरी में पधार रहे हैं। जिनके स्वागत और सत्कार की तैयारियां भी समाजबंधुओं ने शुरू कर दी हैं।

समारोह में अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शिवहरे, कैलाश शिवहरे महामंत्री, रविन्द्र शिवहरे, डॉ. एमके शिवहरे, कोषाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, सचिव  रमेश शिवहरे,राजेन्द्र शिवहरे, सहसचिव दिनेश शिवहरे, नितिन चौकसे, संरक्षकगण लक्ष्मीनारायण शिवहरे, हरचरण शिवहरे, किलोईराम शिवहरे, श्यामबाबू शिवहरे, भरोसीलाल शिवहरे, रमेश शिवहरे वकील साहब, प्यारेलाल शिवहरे, मदनलाल शिवहरे, किशन शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, नक्टूराम शिवहरे, प्रेमनारायण शिवहरे, राजेश शिवहरे, कालीचरण (कालू) शिवहरे, दिनेश राय, सीताराम शिवहरे, शिवहरे युवा समाज के जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे कोलारस, नगर अध्यक्ष अवधेश शिवहरे, कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे भूरा, उपाध्यक्ष पवन शिवहरे, अमित शिवहरे, महामंत्री नीतू शिवहरे, विपिन शिवहरे, कोषाध्यक्ष अजय शिवहरे राजे, सहसचिव अंकुर शिवहरे, विजय शिवहरे, मोहित चौकसे, संतोष शिवहरे, महासचिव भागीरथ शिवहरे, मनीष शिवहरे, मीडिया प्रभारी राजू राय सहित कार्यकारिण सदस्य राकेश चौकसे, पदम चौकसे, कालूराम शिवहरे, लक्ष्मणलाल शिवहरे, गोपाल शिवहरे, श्रवणलाल शिवहरे, उमेश शिवहरे, संजय शिवहरे, रूपेश चौकसे, संतोष शिवहरे एडवोकेट एवं समाज के अन्य लोगों ने की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!