शिवपुरी। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर व ट्रक के बीच हुई भिड़ंत दोनो वाहनों के ड्राइवरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ट्रक से निकाल कर उपचार के लिये अस्पताल पहुँचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सुमैला के पास रेलवे पुल के नीचे देर शाम गैस टैंकर व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। गैस से भरा हुआ टैंकर गुना की ओर जा रहा थाए जबकि प्याज से भरा ट्रक ग्वालियर की ओर जा रहा था।
जब दोनो ट्रक कल देर शाम सुमैला के निकट पहुँचे तो गड्ढे बचाने के फेर में दोनों ट्रक आमने सामने भिड़ गये। इस दुर्घटना में गैस टैंकर के ड्राइवर मैनपुरी निवासी रमेश कुमार सेन व ट्र्क ड्राइवर प्रेमनारायण 38 पुत्र नेतराम यादव निवासी तिल्लीखेड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनो ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये जिनमें फसे ट्रक ड्राइवरों को बडी मुस्किल से बाहर निकाला गया। उसके बाद दोनो दोनो ड्राइवरों के शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया । हादसे मे घायल शाढौरा निवासी 18, कल्याण गुर्जर, अनिल कुमार व रमेश घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।