रेलवे कॉलोनी में हुई लूट का पटाक्षेप, डकैती डालने वाले 5 पकड़ाए

शिवपुरी। कल रेलवे स्टेशन के पास स्थित धाकड़ परिवार के घर में खूनी खेल खेलकर डकैती डालने वाले 6 आरोपियों में से 5 को पकड़ लिया गया है जबकि एक फरार है।
पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया उन्होंने बारां राजस्थान में हुई डकैती के मामले की सहायता से उक्त बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की। बारां में जो डकैती डाली गई थी उसमें बदमाशों ने बताया था कि वह ट्रेन से बारां आए और रेलवे लाइन के आसपास डकैती डालकर वीडियोकोच बस से उन्होंने रवानगी डाली। इसी आधार पर उन्होंने बसों की चैकिंग के निर्देश दिए और बदमाशों का पर्दाफाश हो गया।  

बताया जाता है कि सभी बदमाश एक साथ नहीं थे। पहले तीन बदमाश संजय बस में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जबकि दो बदमाश टुण्डा भरका के जंगल में छिपे हुए थे। पुलिस ने सुबह 7:30 बजे चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ लिया था जबकि दो बदमाशों को जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया और उनके पास से दो कट्टे व डकैती का माल भी बरामद कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। जबकि दूसरे बदमाश ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। बदमाशों को पकडऩे में एसपी स्कॉट, कोतवाली और सतनवाड़ा पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

विदित हो कि बीती 4 और 5 सितंबर की रात न्यू पुलिस लाइन के पीछे स्थित कॉलोनी में 6 नकाबपोश बदमाशों ने खूनी खेल खेलकर वहां से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर भाग गए थे इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय थी। तीन बदमाशों की गिर तारी के बाद जंगल में शेष बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने एनकांउटर किया। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश समरा पुत्र शरीफ फकीरा घायल हुआ। जबकि दूसरे आरोपी तोफिक खां पुत्र खालिद खां ने पुलिस फायरिंग के बाद समर्पण कर दिया। वहीं सतनवाड़ा पुलिस ने सुबह चैकिंग के दौरान सुबह 7:30 बजे संजय बस से तस्लील पुत्र आरीफ खां, खालिद खां, वाशिद खां, मोह मद रोहिल पुत्र रिहान खां को गिर तार किया। जबकि एक आरोपी तस्लीम पुत्र आरिफ खां वहां से भागने में सफल रहा। पुलिस उक्त आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!