शिवपुरी। कांकर में स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज में अध्ययनरत् बीएड की छात्राओं ने बस संचालकों और उनके स्टॉफ के खिलाफ अभद्रता और दबंगाई की शिकायत एसपी को एक शिकायती आवेदन देकर की है। आवेदन में उल्लेख किया है कि बस संचालकों की मनमानी के चलते वह कॉलेज में देरी से पहुंच रही हैं। जिससे उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जब उक्त छात्राएं बस संचालकों की मनमानी के कारण अपना प्राइवेट वाहन किराए पर ले जाते हैं तो उक्त बस स्टॉफ वाहन चालक की मारपीट कर छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं और उन्हें धमकाते हैं। जिससे उन्हें आए दिन परेशानी हो रही है।
बीएड की छात्राएं पिंकी राठौर, पिंकी शर्मा, अभिलाशा, सोनम केवट, सविता बरोनिया, बिशाखा राठौर, हेमलता वर्मा, दीप्ति बैरागी, सोनम श्रीवास्तव, पूर्णिमा मिश्रा व छात्र अनिल वर्मा, राजेन्द्र कर्ण, नरेन्द्र रावत, प्रताप यादव सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने आज सुबह एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार को एक शिकायती आवेदन देकर शिकायत की है कि बस संचालक और उनका स्टॉफ बसों में उन्हें बिठा तो लेते हैं, लेकिन वह उन्हें देरी से उनके कॉलेज सतनवाड़ा पहुंचाते हैं।
यहां तक कि बस का स्टॉफ उन्हें पहले सीट उपलब्ध करा देता है, लेकिन जब कोई दूसरा यात्री बस में चढ़ता है तो वह उन्हें खड़ा कर देते हैं इसका विरोध जब सभी छात्र-छात्राओं ने किया और बस के स्थान पर किराए से मैजिक वाहन कर उससे जाने लगे तो ग्वालियर बाइपास पर मौजूद बसों के दलाल मैजिक के ड्रायवरों के साथ मारपीट करते हैं जिस कारण कोई भी उन्हें कॉलेज ले जाने के लिए तैयार नहीं है और अब बस के स्टॉफ ने भी उन्हें कॉलेज ले जाना बंद कर दिया है। जिसके कारण वह कॉलेज तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।