खनियांधाना में मटकीफोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खनियांधाना। प्रतिवर्ष की तरह डोल ग्यारस पर इस वर्ष भी टेकरी हनुमान मंदिर सरकार मटकी फोड़ प्रतियोगिता समिति द्वारा मटकी फाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसमें राजा-रामसिंह यादव की ओर से 10001 रूपये की राशि विजेता को देने की घोषणा की, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें मटकी को नहीं फोड़ सकीं। जिस कारण उक्त राशि को टेकरी हनुमान मंदिर को दान दे दिया गया। 

मटकीफोड़ प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:30 बजे तक चली। जिसमें मयारबेड़ा, दुर्गापुर, हि मतपुर, गोरबर, खनियांधाना सहित अनेकों टीमों ने भाग लिया। मटकीफाड़ प्रतियोगिता के बाद भगवान गणेश का चल समारोह निकाला गया। जिसमें कस्बे में विराजित प्रतिमाओं का विसर्जन नरसिंह तालाब में किया गया। इस अवसर पर खनियांधाना तहसीलदार जेपी गुप्ता, टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामशरण सिंह यादव, पार्षद इंदर सिंह यादव, सुरेश जैन, कमलेश सोनी, नन्नू चौरसिया, चेतन सोनी, खेमराज नामदेव, धर्मेन्द्र जैन, केशव केवट और मटकी फोड़ प्रतियोगिता समिति के सदस्यगण और कस्बेवासी बड़ी सं या में मौजूद थे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!