शिवपुरी। इंद्रा कॉलोनी में रजक समाज बालक मण्डल शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रजक समाज धर्मशाला पर गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। इससे कॉलोनी में हर्षोल्लास का वातावरण व्याप्त है। बालक मण्डल द्वारा प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें बड़ी सं या में समाज के लोग और शहरवासी भाग ले रहे हैं। रजक समाज बालक मण्डल के आयोजक अर्जुन रजक, रीतेश रजक ने बताया कि गणेशोत्सव कार्यक्रम में कॉलोनी के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस आयोजन में सहयोगकर्ता अमन, देवू, गौरव, अनिल, सोनू, प्रशंात, उमेश, सतीश, अरूण, रवि, गणेश, प्रदीप, अंकुश, राहुल, अभिषेक, अरविंद, नीरज, आसू, मोनू व खन्ना आदि शामिल हैं।