गंदी राजनीति के कारण देश में बिगड़ा शिक्षा का स्तर: श्री बाथम

शिवपुरी। दुर्भाग्य है कि शिक्षा के स्तर में अवमूल्यन के लिए देश की राजनीति जि मेदार है। गंदी राजनीति के कारण शिक्षा में राजनीति का समावेश हो गया है जबकि होना यह चाहिए था कि मूल्य आधारित राजनीति शिक्षा देने का काम करे। उक्त उद्गार समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा आयोजित पर शिक्षक स ाान समारोह में मु य वक्ता के रूप में संघ की विचारधारा से प्रेरित राजू बाथम ने व्यक्त किए।

गरिमापूर्ण इस समारोह में मु य अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षत पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने की। मु य अतिथि और अध्यक्ष ने समाजसेवी संस्था मंगलम के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक स मान दिवस भी उसी कड़ी का हिस्सा है। इस अवसर पर अतिथिगणों ने विकलांग भाई-बहनों को संस्था की ओर से ट्राई साइकिल का भी वितरण किया। 

समारोह में मु य अतिथि जितेन्द्र जैन गोटू ने मंगलम संस्था की प्रशंसा के कसीदे काड़े और कहा कि यह संस्था 20-25 वर्षों से निरंतर मानव सेवा में कार्यरत् है और शिक्षक स मान समारोह आयोजित कर संस्था ने एक नई स्वस्थ परंपरा का श्रीगणेश किया है। इस अवसर पर श्री जैन ने प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षक दिवस पर दिए गए भाषण की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि शिक्षक के योगदान से ही समाज का विकास होता है। शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य भी करते हैं और डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षक से राष्ट्रपति बनकर समूचे गुरुजनों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया। 

मु य वक्ता राजू बाथम ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का भाव शिक्षकों के व्यवसायीकरण के कारण तिरोहित होता जा रहा है। आधुनिकता की चकाचौंध से शिक्षक बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहे हैं। शिक्षक ों पर शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कामों का बोझ लाद दिया गया है। वहीं वर्तमान शिक्षा पद्धति में अनेक खामियां हैं। उनके अनुसार बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि वह अपना सर्वांगीण विकास कर सके। 

शिक्षक स मान समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षक मधुसूदन चौबे, हरि उपमन्यू, श्रीमती सरोज बाल बे, पुरूषोतम शर्मा, आरडी शर्मा, एलडी गुप्ता, आरडी श्रीवास्तव, जीपी गुप्ता और वर्तमान में कार्यरत् शिक्षक जीपी शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, राजू श्रीवास्तव, रतिराम धाकड़, रघुवीर पाराशर, श्रीमती समां छिब्बर, श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, राजेन्द्र पिपलौदा, सुरेश शर्मा, प्रद्युम्र ओझा, घनश्याम त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा का शॉल, श्रीफल एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर स मान किया गया। 

आमंत्रित अतिथियों जितेन्द्र जैन गोटू, प्रहलाद भारती और जिपं उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह गुर्जर का स मान मंगलम के सचिव राजेन्द्र मजेजी, उपाध्यक्षद्वय राकेश गुप्ता और अशोक कोचेटा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गोयल, दीपक गोयल, जितेन्द्र रघुवंशी, किशोर खण्डेलवाल, तुलसीदास बिरमानी, प्रमोद भार्गव, मुन्नालाल कुशवाह, रामकुमार यादव और जिनेन्द्र जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती राजकुमारी शर्मा एवं राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त मंगलम के उपाध्यक्ष अशोक कोचेटा ने किया।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!