शिवपुरी-शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के स मान से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई गौरान्वित हुई। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय 62,इंदिरा नगर पर हुआ। जहां कार्यक्रम में अपने शिक्षण कार्य से भावी देश का भविष्य तैयार करने वाले शिक्षकों को क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई द्वारा शॉल,श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर स मानित किया।
यह स मान महिला प्रदेश इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान द्वारा प्रदाय किया गया जिसमें समस्त क्षत्रिय महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर शिक्षकों के अनुकरणीय कार्य को सराहा और प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज की महिला शिक्षिकाऐं जिनमें शा.मा.वि.क्रं.2पुरानी शिवपुरी की शिक्षिका श्रीमती संध्या बघेल, केन्द्रीय विद्यालय से श्रीमती मधु चौहान, शा.प्रा.वि.बानवा शंकरपुर से श्रीमती सरिता चौहान, शा.प्रा.वि.रातिकिरार से श्रीमती ममता परिहार, शा.क्रं.2शिवपुरी से रंजना व्यास, मुखीजा मैडम, रिचा सक्सैना, सरस्वती चतुर्वेदी को स मानित किया गया। इस स मान समारोह में श्रीमती आराधना पुण्ढीर, मधु राठौड़, रतन राठौड़, साधना सोलंकी, शांति सोलंकी, संगीता चौहान, सुदामा सेंगर, सपना राठौड़, मीरा सिकरवार, ममता सेंगर, मीरा कुशवाह, अमिता जादौन, संध्या बघेल, मनोरमा भदौरिया, सोनू गौर, सुनीता गौर, सुषमा तोमर, आरती तोमर, पूजा बैस, कमलेश चौहान, मंजू सिंह, नीलम सेंगर व मुन्नी कुशवाह शामिल रही जिन्होंने मिलकर शिक्षिकाओं का शॉल, श्रीफल के साथ स्वागत व स मान किया।
खेल व शिक्षकों के स मान के साथ लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल ने मनाया शिक्षक दिवस
समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन छत्री रोड़ स्थित रन्गढ़ रेनवो स्कूल में किया गया। यहां कार्यक्रम में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों का भी स मान किया गया। स मान समारोह में मु य वक्ता इंजी.ओ.पी.गोयल रहे जबकि अन्य अतिथिद्वयों में रामशरण अग्रवाल, डॉ.भगवत बंसल, अशोक ठाकुर, लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष राजीव भाटिया, सचिव अशोक रन्गढ़, लायनेस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती किरण ठाकुर, सचिव मौजूद रहे।
इसके साथ ही कार्यक्रम में खेल जगत से अब्दुल रज्जाक व महेन्द्र तोमर एवं शिक्षण क्षेत्र में ए.के.रोहित, श्रीमती संध्या शर्मा, प्रोफेसर आर.डी.श्रीवास्तव को उनके उन्नत योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स मानित किया गया। जिनके अनुकरणीय योगदान से आज बालक-बालिकाऐं विभिन्न क्षेत्रों में शिवपुरी का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन एवं गौरान्वित कर रहे है। मु य वक्ता इंजी.श्री गोयल ने शिखा द्वारा बुनियादी एवं जीवन निर्माण में योगदान पर रोचक प्रकाश डाला।
पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल ने प्रासंगिक उदाहरणों द्वारा शिक्षक एवं शिक्षा के महत्व को समझाया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष राजीव भाटिया ने सभी धर्मों में शिक्षा के सर्वोच्च स्थान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता व भारत त्रिवेदी रहे। इस अवसर पर गोपेन्द्र जैन, विनोद शर्मा, अमित गुप्ता, श्रीमती बिंदु छिब्बर, संजीव बिलगैंया, श्रीमती किरण गुप्ता, विभा रघुवंशी, डॉ.अल्का त्रिवेदी, निर्जय जैन, आलोक गुप्ता, हिमांशु भार्गव आदि मौजूद रहे।
