शिवपुरी। गुरू और शिष्य की परंपरा का निर्वाह करते हुए समाजसेवी संस्थ इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया की शुरू से ही अनूठे कार्य करने की योजना रही। जिसका परिणाम हुआ कि एक ओर जहां समस्त अंचल भर में शिक्षक दिवस पर स्कूलो में शिक्षकों का स मान किया गया तो वहीं इनरव्हील क्लब ने फतेहपुर स्थित सरदार पटेल (सीडब्ल्यूएनएस)मूकबधिकर, विकलांग व नेत्रहीन छात्रावास पहुंचकर इन बच्चों के बीच पहुंचकर शिक्षक दिवस समारोह मनाया।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष श्रीमती सोनिया सांखला ने कहा कि समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए वह इन बच्चों के बीच पहुंची और इन्हें समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर देखना चाहती है इसलिए हरेक त्यौहार व पर्व इनके साथ मनाऐं तो हमें आभास होता है कि यह मासूम बच्चे भी इन पर्वो को मनाने व उनसे शिक्षा लेने को आतुर है। इसी क्रम में इनरव्हील क्लब द्वारा इन बच्चों के गुरू स्वरूप सुरेन्द्र शर्मा एवं उमेश पालीवाल को स्मृति चिह्न स्वरूप चांदी के सिक्के भेंट कर स मानित किया। इस दौरान संस्था द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उनकी चित्रकारी के लिए प्रेरित करते हुए रंगों के डिब्बे भी वितरित किए गए जिन्हें पाकर इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। इस अवसर पर संस्था की ओर से कुसुम गुप्ता, रेणु सांखला, सुषमा गोयल, प्रिया अरोरा, दीप्ति त्रिवेदी, आशा गुप्ता, मीनाक्षी गोयल उपस्थित रहीं जिन्होंने मिलकर इन बच्चों के साथ शिक्षक दिवस समारोह मनाया।