शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने बीते रोज एक शातिर बाइक चोर को दबोचने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गए चोर से एक एक्टिवा स्कूटर व एक बाइक बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि उक्त चोर कापी दिनो से बाइक चुराने का काम कर रहा हैं तथा पुलिस को भी इसकी कई दिनों से तलाश थी। पुलिस ने चोर से अन्य चोरी की बाइकों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दी हैं।
टीआई कोतवाली राजेश सिंह राठौड़ को सूचना मिली कि एक शातिर चोर कुछ चोरी के वाहनों को बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोर शकील पुत्र रहमान खान(22) निवासी ग्राम बर्घरा थाना मोहना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पिछले महिने 27-28 अगस्त की रात को धर्मशाला रोड़ से एक एक्टिवा स्कूटर व चार महिने पूर्व शहर से ही एक बाइक को चोरी करना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने चोर के कब्जे से दोनो चोरी के वाहन बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।