गर्भवती की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर को बचा रही है पुलिस

शिवपुरी। शहर के जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक महिला चिकित्सक द्वारा सीजर ऑपरेशन के दौरान एक महिला की हुई मृत्यु को लेकर उसके पति ने इस मामले में महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है सात माह बीतने के बाद भी जांच ना आने के कारण महिला डॉक्टर के खिलाफ होने वाली कार्यवाही को दबाया जा रहा है।

अपने शिकायती आवेदन में राजेश पुत्र घनश्याम राठौर निवासी राठौर मोहल्ला छावनी शिवपुरी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसकी पत्नि आशा राठौर को 20 अगस्त 2013 को सीजर ऑपरेशन में जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक  डॉ.उमा जैन द्वारा लापरवाही बरतने से तबियत बिगड़ी और बाद में ग्वालियर के कमलाराजा चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बताया कि आशा राठौर की शारीरिक परेशानियों को शिवपुरी के चिकित्सकों ने छिपाया लापरवाही के कारण ही आशा की मृत्यु हुई है। इस संबंध में मृतका के पति राजेश राठौर ने बताया कि आशा की मौत के बाद उसका पीएम भी चार डॉक्टरों द्वारा किया गया मर्ग कायमी के बाद पुलिस भी मेडीकल जांच के इंतजार में है। पुलिस ने जांच आने के बाद ही प्रकरण दर्ज करने का आश्वासन दिया है।