5100 कलशों की भव्य कलश यात्रा कल निकलेगी

शिवपुरी। राम नवमी एवं हनुमान जयंती अवसर पर खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कल संगीतमय मद् भागवत कथा एवं रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कल 5100 कलशों की भव्य कलश यात्रा कल राज राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचेगी।
भागवत कथा और रामकथा का आयोजन मु य यजमान श्रीमती आशा अजयराज शर्मा के सानिध्य में एवं 108 यजमानों द्वारा संपन्न होगा।

खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास त्यागी ने बताया कि वृंदावन के नीलेशकृष्ण शास्त्री कथा का वाचन करेंगे। कल से शुरू होने वाली कथा के पहले सुबह राज राजेश्वरी मंदिर से 5100 कलशों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होती हुई गुरुद्वारा चौराहा, झांसी तिराहे होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचेगी। कल होने वाली कलश यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं से उपस्थिति की अपील मु य यजमान श्रीमती आशा अजयराज शर्मा ने की है। वहीं कथा के अंतिम दिन 15 अप्रैल को कुण्डलीय यज्ञ किया जाएगा और 16 अप्रैल को खेड़ापति मंदिर पर विशाल नगरभोग का आयोजन किया जाएगा।