करैरा। थाना क्षैत्र के ग्राम सिलरा के शमशान घाट मे ववूल के पेड़ से एक दलित युवक का शव लटका मिला युवक की पहचान गांव के ही राजू जाटव 32 वर्ष पुत्र विरखा जाटव के रूप् मे हुई है।
युवक को गांव के दो लोग मंगलवार की रात्रि वुला कर ले गए थे तभी से यह घर नही लोटा था आज वुद्धवार को इसके पेड़ पर लटके होने की सूचना परिजनो को मिली । पूरा मामला संदिग्ध नजार आता है वही पुलिस इसे आत्म हत्या मान रही है ।
जानकारी के अनुशार सिलरा गांव का निवासी राजू को गांव के ही दो लोग धनीराम मुकेेश मंगलवार की रात्रि 10 वजे मृतक राजू के घर पहुचे थे तथा उसे बुला कर अपने साथ ले गए थे। आज सुवह ज बवह घर नही लौटा तो मृतक भाई महेश दोनो के यहा पूछने गया तो उन्हौने बताया कि वह तो रात्रि मे चला गया था वही नन्हे जो कि राजू को ले जाने वालो का साथी बताया जाता है उसे राजू के माॅ को देर सुबह बताया कि राजू की लाश मरघटखने मे ववूल के पेड़ पर लटकी है । परिजन जब वहा पहुचे तो लाश पेड़ पर लटकती मिली इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुच कर लाश को उतार कर पी एम के लिए करैरा भिजवाया और मर्ग कायम कर जाच आरम्भ कर दी है पुलिस फिलहाल इसे आत्म हत्या मान रही है।
वही पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके अनुशार 25 फरवरी को राजू ने गावं के दो युवको धनीराम जाटव व मुकेश जाटव को दो बछड़े विक्रय के लिए दिए थे दोनो युवको ने राजू को कहा था कि वह भांडेर के मेले वे बछड़े को वेच कर लौट कर उसके पैसे दो देगे । जब दोनो युवक 2मार्च को भांडेर से लौट कर आए तो राजू ने इनसे बछडो को पैसे मागे जो दोनो ने नही दिए वल्कि यह कह दिया कि बछडे विके नही है हम उन्हे वही छोड़ आए है । इस को लेकर विवाद हुआ और गांव मे 4 मार्च को पंचायत भी बैठी थी।
4 मार्च को ही दोनो युवक मृतक राजू को रात्रि 10 वजे उसके घर सें बुला कर ले गए और सुवह ही उसकी लाश मिली जो कई तरह के शक पैदा करता है । मृतक के परिजनो को शक है कि धनीराम मुकेश फूलचंद नन्हे कोक सिह हनुमंत पहाड़ सिह के साथ राजू को आखिरी वार दैखा गया इसकी मौत मे इनका हाथ हो सकता है । पुलिस मामले की जाॅच कर रही है ।
इनका कहना है - पेड़ पर युवक का शव लटका मिला है प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का ही प्रतीत होता है हम मामले की ओर भी एंगल से जाचं करगे जांच के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा यदि को दोषी होगो तो बचेगा नही ।
परमाल सिह तोमर
थाना प्रभारी करैरा