शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र की मोहनी सागर कॉलोनी में बीती रात्रि दो आरोपियों ने एक फोटो कॉपी दुकान संचालक की निर्ममतापूर्वक मारपीट कर उसके गल्ले से 1500 रूपये लूटकर ले गए। जिसकी शिकायत पीडि़त दुकान संचालक ने पुलिस से की है। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 11/13 मप्र डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनी सागर कॉलोनी में कृष्णपाल सिंह दोहरे पुत्र रामसेवक दोहरे किराए से दुकान लेकर उसमें फोटो कॉपी की दुकान संचालित करता है। बीती रात्रि करीब 8 बजे कृष्णपाल अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी राहुल गौड और हरेन्द्र डोंडिया वहां आए और उन्होंने बगैर बताए कृष्णपाल पर हमला बोल दिया और उसकी लात-घूसों से मारपीट कर उसके गल्ले में रखे 1500 रूपये नगदी लूटकर भाग गए। बाद में पीडि़त दुकानदार ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मित्रों और परिवारजनों को दी और उनके साथ कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया।