शिवपुरी। बोर्ड परिक्षाओं मेें मंगलवार को हायरसेकेंडी के समान्य पेपर में जिले भर में 21 टिपोरे पकड़े गए है। इन सभी टिपोरो पर नकल करने के प्रकरण दर्ज किए गए है।
जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के दल ने खोड़ के हाई स्कूल केन्द्र पर 12 तथा अशासकीय रोज गार्डन उमावि केन्द्र पर दो नकल प्रकरण दर्ज किए। इसके आलावा डीईओ के दल ने कन्या उमावि पिछोर केन्द्र पर भी दो टिपोरे दबोचे तो वही डीपीसी ने बैराड़ केन्द्र पर 3 व सहायक संचालक संजय श्रीवास्तव के कन्या उमावि नरवर केन्द्र पर 2 नकल के प्रकरण दर्ज किए है। खोड मेें बडी संख्या में नकल प्रकरण दर्ज होने के मामले में डीईओ ने केन्द्र अध्यक्ष व पर्यवेक्षको को नोटिस भी जारी किए है।