शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेंत्र के ग्राम चिंतारा में सोमवार-मंगलवार दर यानी रात अज्ञात चोर एक किसान के घर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे गए। घटना के वक्त किसान अपने परिवार के लोगो के साथ घर के दूसरे कमरे में सो रहा था और चोरो ने पास के कमरे से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़त किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम चिंतारा में रहने वाला किसान घनश्याम पुत्र नारायण सिंह धाकड़ (45)बीती रात अपने घर में परिवार सहित सो रहा था। उसी वक्त अज्ञात चोरो ने किसान के घर पर धावा बोल दिया। एक तरफ पूरा परिवार सोता रहा वहीं चोर पास वाले कमरे से एक किलो चांदी की करधोनी, आधी किलो छोटी करधोनी, तीन तौले का सोने का हार, एक तौला की कान की झुमकी व बाले सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात मिलाकर करीब 2 लाख से अधिक का माल चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी मकान मालिक को सुबह लगी जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।