शिवपुरी -शिवपुरी जिले के ओला प्रभावित क्षेत्र के किसान भाईयों को हुये नुकसान का समुचित मुआवजा दिलाये जाने हेतु एवं मुंआवजे में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार न हो इसे रोकने के लिये किसानों के प्रतिनिधित्व वाली निगरानी समिति बनाये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय धरने का आव्हान किया है।
आम आदमी पार्टी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार धरना शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैैलेन्द्र सिंह कुषवाह के नेतत्व में आज 5 मार्च को प्रात 11 बजे से माधवचौक चौराहे पर आयोजित किया जायेगा, पार्टी ने समस्त ओला पीडित किसानों एवं आम आदमी से धरने पर बैठने का आव्हान किया है। इस धरना प्रदर्शन में आप की ओर से एड.पीयूष शर्मा भी मौजूद रहेंगें जो वकालात के माध्यम से किसानों की समस्याओं को समझकर उनके उचित निराकरण के सुझाव भी देंगें साथ ही लोकसभा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह के स मुख इन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में आप पार्टी ने कृषकों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी ओलावृष्टि से संबंधित समस्याऐं बताऐं, उनके निराकरण में आप का सहयोग प्राप्त करें एवं धरना प्रदर्शन में भाग लें।