सर्वश्रेष्ठ धार्मिक कवरेज/समाचारों के लिए शिवपुरीसमाचार.कॉम सम्मानित

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े न्यूज पोर्टल भोपालसमाचार.कॉम के शिवपुरी एडीशन शिवपुरीसमाचार.कॉम को सर्वश्रेष्ठ समाचारों के लिए मुनिश्री कुन्थुसागर जी महाराज के चार्तुमास समारोह आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

शिवपुरी समाचार की ओर से यह सम्मान पोर्टल के स्थानीय संपादक ललित मुदगल एवं आईटी असिस्टेंट राजू यादव ने स्वीकार किया।

सनद रहे कि शिवपुरी समाचार में मुनिश्री कुन्थुसागर जी महाराज के चार्तुमास समारोह का बड़ा शानदार कवरेज लगातार चार माह तक किया गया। मुनिश्री के प्रत्येक आर्शीवचनों को सबसे पहले जन-जन तक पहुंचाया।

इसके लिए आयोजन समिति द्वारा मंच से मुनिवर के समक्ष शिवपुरीसमाचार डॉट कॉम को मुनिवर ने अपना आर्शीवाद प्रदान किया और संपादक ललित मुदगल व संवाददाता राजू ग्वाल यादव को अपना आशीष दिया साथ ही अपने आर्शीवाद में मुनिवर ने मप्र का नं.01 पोर्टल के साथ-साथ देश का नं.01 पोर्टल बनने का आर्शीवाद भी दिया।

इस अवसर पर सम्मानित हुए स्थानीय संपादक ललित मुदगल ने आयोजन समिति दिगम्बर जैन समाज व मुनिवर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और आश्वस्त किया है कि वह कलम की धार में कोई कमी नहीं आने देंगें साथ ही शिवपुरीवासियों से इस अमिट सहयोग को हमेशा बनाए रखने का भी आग्रह किया।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!