कोलारस प्राचार्य के विरुद्ध जांच शुरु

कोलारस। शासकीय महाविधालय कोलारस के प्राभारी आरएस ठाकुर द्धारा किये गये षडय़त्रों तथा भ्रष्टाचार की जाच ग्वालियर संभाग के कमिशनर द्वारा कलेक्टर शिवपुरी से करवायी गयी है।

गत दिवस श्री ठाकुर की जांच करने कन्या महाविधालय के प्रचार्य डां एके मोघे तथा शासकीय महाविधालय शिवपुरी में पदस्थ डां अनिता जैन का दल कोलारस कोलेज पहुचा। दल ने शिकायतकर्ता लोकपंचायत के ब्यूरो प्रमुख राजू नामदेव तथा श्री ठाकुर के कथन लिये। राजू नामदेव ने श्री ठाकुर पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर प्रामोशन लेने, अबैध रुप से मुख्यालय से बाहर रहकर अन्य कार्य करने, अतिथि विद्वानो को अधिक भुगतान करने, एक विवाहित पत्नी के रहते दुसरा विवाह करने तथा आर्थिक अनिमितताये करने के गंभीर सप्रमाण आरोप लगाये है।

गत अठारह वर्षो से एक ही स्थान पर जमे हुऐ श्री ठाकुर के भ्रष्टाचार की जांच पूर्व में भी हो चुकी है। परीक्षा कार्येा में वकीलो तथा बाहरी लोंगो की डयूटिया लगाने का मामला पहले से ही चर्चित रहा है जिसकी जॉच  तत्कालीन एस डी एम श्री अशोक कम्ठान ने की थी। देखना यह है कि अब कमिश्नर द्वारा करायी जा रही इस जांच का परिणाम क्या निकलता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!