शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की शिवपुरी ईकाई का गठन जिला
संयोजक डॉ. लखनलाल खरे और पुरूषोत्तम गौतम की अगुवाई में संपन्न हुआ।
सर्वसम्मति से परिषद की अध्यक्ष डॉ. संध्या भार्गव और सचिव पद पर डॉ. अखिल
बंसल का चयन किया गया।
ईकाई के अन्य पदाधिकारियों के चयन की जिम्मेदारी अध्यक्ष और सचिव पर छोड़ दी गई है। डॉ. संध्या भार्गव ने परिषद की गतिविधियों के बाबत् बताया कि नवम्बर माह में दीपावली के बाद शिवपुरी में एक कथा गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के प्रमुख व स्थापित कथाकारों को कथापाठ के लिए बुलाया जाएगा। यह आयोजन प्रेमचंद सृजन पीठ, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के निदेशक जगदीश तोमर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। परिषद की यह बैठक डॉ. संध्या भार्गव के निवास पर आयोजित की गई थी।
ईकाई के अन्य पदाधिकारियों के चयन की जिम्मेदारी अध्यक्ष और सचिव पर छोड़ दी गई है। डॉ. संध्या भार्गव ने परिषद की गतिविधियों के बाबत् बताया कि नवम्बर माह में दीपावली के बाद शिवपुरी में एक कथा गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के प्रमुख व स्थापित कथाकारों को कथापाठ के लिए बुलाया जाएगा। यह आयोजन प्रेमचंद सृजन पीठ, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के निदेशक जगदीश तोमर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। परिषद की यह बैठक डॉ. संध्या भार्गव के निवास पर आयोजित की गई थी।