पोहरी बस स्टैण्ड से पकड़े जानवरों के तस्कर, खाली बरामद

0

शिवपुरी- वन क्षेत्र सीमा अंतर्गत आने वाले पोहरी बस स्टेण्ड के पास अशोक की आरामशीन के पीछे से कुछ मोगिया जाति के लोगों को दविश देकर जंगली जानवरों की खाल सहित एक कबर बिच्छु, जंगली बिल्ली, दो शियारों की खाल  बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतर्राज्यी बाजार में 30-35 हजार रूपए बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे माधव राष्ट्रीय उद्यान के एक वन संरक्षक श्री सेंगर को सूचना मिली की कुछ मोगिया जाति के तीन लोग रामसिंह पुत्र शिवजी मोगिया निवासी कुल्हाली थाना कोटा एवं गीता पत्नि करण सिंह मोगिया, गंगा पत्नि स्व. विजय सिंह को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान इन लोगों वन अमले की टीम ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से  लगभग 35 हजार रूपए कीमत वन प्राणियों की खाल सहित 31 कुड़के इनके कब्जे बरामद कर वन्य प्राणाी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बताया गया है कि पिछले एक माह से शिवपुरी में मोगिया जाति के लोगों ने डेरा डालकर यहां वन प्राणियों की हत्या कर किसी बड़े गिरोह में माध्यम खाल की बाहर अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही थी। लेकिन वन विभाग को इस बात की सूचना मिली तो चार विभागीय अधिकारियों ने मोगिया जाति के डेरों पर जाकर छापा डाला जिसका फायदा उठाकर अन्य लोग फरार हो जबकि मात्र तीन व्यक्ति हाथ लग सके। 

ट्यूशन जा रहा छात्र सूअर से टकराया, बेहोशी के बाद हुई मौत

शिवपुरी- शहर के मध्य स्थित माधव चौक चौराहे पर एक आज अल सुबह 8 बजे टयूशन जा रहे एक छात्र की साईकिल सूअर से भिड़ जाने के बाद छात्र की मौत हो गई।  पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय उम्र 17 वर्ष निवासी कड़ेसरा थाना मायापुर एवं हाल निवासी शिवपुरी रहकर शिक्षा अध्ययन कर रहा था। प्रति दिन के भांति आज सुबह आठ बजे  वह ट्यूशन जा रहा था तभी सामने की ओर से आए एक सूअर की उसकी साईकिल से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद छात्र नीचे आ गिरा और यह टक्कर इतनी जबदस्त थी कि छात्र बुरी तरह बेहोश हो गया। इस टक्कर से छात्र के सिर में गंभीर चोट आई मौके पर मौजूद कुछ लोग इस छात्र को सीधे जिला चिकित्सालय ले गए यहां इसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। शिवपुरी बीते कई दिनों से शहर में सूअरों की तादात इस कदर बड़ चुकी है कि कई दुर्घटनाएं हो रहीं है। नगर पालिका शहर में घूम रहे सूअरों की संख्या पर रोक नहीं लगा पा रही है। बताया जाता है कि शहर में सैकड़ों की तादात में मौजूद सूअर नगर पालिका में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के हैं। इन सफाई कर्मियों के सूअर शहर में जगह-जगह घूमते हैं और गंदगी फैलाते हैं। शहर की सुन्दरता पर दाग बन चुके इन सूअरों को हटाने की पहल नगर पालिका के अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा ने घोषणा की थी कि वह सूअरों को शहर से हटाकर दम लेंगे। मगर इस घोषणा के कुछ दिनों बाद सीएमओ रामनिवास शर्मा का शिवपुरी से स्थानांतरण हो गया। तब से ही शहर से सूअर हटाने की मुहिम ठंडे बस्ते में हैं।

मंदिर ले जा रहे पति ने पत्नी को पीटा

शिवपुरी- शहर के मध्य स्थल गुरूद्वारा चौराहे पर पति द्वारा अपनी पत्नि को बैल्ड से लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे गुरूद्वारा चौराहे पर पति अवधेश चौहान पति नरेन्द्र सिंह चौहान निवासी लुधावली उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नि को बांकड़े दर्शन करने के बहाने ले जा रहा था तभी गुरूद्वारे पर उसने पत्नि को बैल्ट निकालकर लहूलुहान करना शुरू कर दिया। वहीं राहगीरों द्वारा देख लिए जाने पर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवधेश चौहान की शादी सात वर्ष पूर्व नरेन्द्र सिंह चौहान हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद ही उनके पति द्वारा प्रताडऩा देना शुरू कर दिया। इससे उसकी पत्नि माँ बाप के यहां जाकर गुना रहने लगी। वहीं प्रायवेट नौकरी कर अपना जीवन यापन शुरू कर दिया। कुछ दिनों पूर्व उनके ससुर द्वारा उनको समझा बुझाकर वापस शिवपुरी लाया गया। इसके बाद आज सुबह पति द्वार पत्नि को बैलड से काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ट्रेक्टर में भरकर की धान की फसली चोरी
 
शिवपुरी- जिले के मगरौनी चौकी के अंतर्गत बीते रोज एक खेत में रखी धान की फसल की थ्रेसिंग करके आरोपीगण फसल ट्रेक्टर में भर कर वहां से फरार हो गए इस बात की सूचना फरियादी को जब लगी तब वह खेत पर पहुंचा और उसने अपनी धान की फसल को देखा तो वह वहां गायब थी। तब जाकर इस बात की सूचना मगरौनी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आज दिन तक फरियादी की शिकायत पुलिस ने नहीं लिखी।
प्राप्त जानकारी फरियादी रामरूप सिंह पुत्र सुमानसिंह निवासीगण ढिग़वास थाना व तहसील नरवर जिला शिवपुरी की ग्राम ढिगवास में कृषि भूमि है जिसका सर्वे नम्बर 865 रकवा 0.28 हैक्टर पर प्रार्थी की धान की फसल खड़ी हुई थी। जिसको आरोपी राजू खां का टैक्टर एवं थ्रेसर ले जाकर धान की कटी हुई फसल की थ्रेसिंग कर ली तथा करीब 40 मन यानि करीब 16 क्विंटल धान जिसकी कीमत 20.000 रूपए है जो कि चन्द सिंह बैलगाड़ी में भरकर ले गए उक्त घटन के समय प्रार्थीगण अपने खेत मौजूद नहीं थे। जब इस बात की शिकायत फरियादी ने की तो आरोपी को जान से खत्म करने की धमकी दे डाली। अत: फरियादी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

अवैध शराब बेचते पकड़ा
 
शिवपुरी-जिले में चल रहे अवैध शराब के विक्रे ताओं के धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब विक्रेता सहित शराब को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़़े गए युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अवैध शराब विक्रेताओं के धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने आज जिले के 12 थाना क्षेत्रों से 92 क्वार्टर शराब 56 पाउच एवं 24 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जिन थाना क्षेत्रों से पुलिस ने यह शराब बरामद की है उनमें सिरसौद, सीहोर, नरवर, कोलारस, पोहरी, छर्च, गोवर्धन, बैराड, पिछोर, करैरा एवं कोतवाली शामिल हैं।

सड़क हादसे में महिला की मौत

शिवपुरी- जिले के पिछोर थानान्तर्गत सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माना पत्नि मथुरा आदिवासी उम्र 23 साल निवासी रामनगर थाना पिछोर गत रोज एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को उपचार हेतु उसके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां महिला की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कायमी कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

सूने मकान पर चोरों का धावा
 
शिवपुरी- शहर के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत जवाहर कॉलोनी में बीती रात्रि सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर वहां से नगदी सहित सोने, चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र राय पुत्र बद्रीप्रसाद राय निवासी स्टेडियम रोड़ जवाहर कॉलोनी गत रोज शिवपुरी से बॉम्बे गया हुआ था। इसी दौरान उसके  सूने पड़े मकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला चटकाकर अंदर प्रवेश किया और कमरों में रखीं दो अलमारियों से तीन सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की करधोनी एवं 13500 नगर रूपये चुराकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी सुरेन्द्र राय के समीप में निवासरत भाई महेन्द्र राय को आज प्रात: उस समय लगी जब वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके भाई के मकान का ताला टूटा पड़ा है एवं अंदर कमरों में सामान फैला देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। चोरी गए माल की कीमत 85 हजार रूपये आंकी जा रही है। स्टेडियम क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस द्वारा चोरों की खोजबीन के लिए खोजी कुत्ते को लाया गया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी यह कुत्ता पुलिस को सफलता दिलाने में असफल रहा और यह कुत्ता लुधावली मदकपुरा क्षेत्र में घूमता नजर आया।

अधेड़ को मिट्टी के तेल से जलाने पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
 
शिवपुरी-जिले के बामौरकलां थाना अन्तर्गत गत दो दिसम्बर को तीन चचेरे भाईयों ने एक अधेड़ व्यक्ति को रंजिशन मट््टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। झुलसी हुई अवस्था में अधेड़ को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में फरियादी द्वारा किए गए आवेदन पर से जांच उपरांत तीनों व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम नदावन में गत दो दिसम्बर को कुंजीलाल पुत्र बिहारी जाटव उम्र 50 साल को उसी के चचेरे भाई घंसू जाटव, भागीरथ जाटव, पारीछत जाटव ने रंजिशन मट््टी का तेल डालकर आग लगाकर मौके से फरार हो गए थे। इस घटना में कुंजीलाल को झुलसी हुई अवस्था में उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटनाक्रम में कुंजीलाल द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन पर से पुलिस ने आज जांच उपरांत उक्त तीनों भाईयों के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/11 धारा 307 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!