शिवपुरी। 33 के.व्ही.मड़ीखेड़ा फीडर पर पानी सप्लाई के लिए नई लाईन का कार्य किए जाने के कारण 12 अप्रैल 2019 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक 33 केव्ही सतनवाड़ा एवं बालाजीधाम फीडर पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 33 केव्ही सतनवाड़ा फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सतनवाड़ा, धौलागढ़, सुभाषपुरा, मड़ीखेड़ा से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता तथा 33 केव्ही बालाजीधाम फीडर के बंद रहने से 11 केव्ही एसएफ फीडर एवं 11 केव्ही कत्थामिल से जुड़े समस्त क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
Social Plugin