Shivpuri News / मॉडल स्कूल प्रवेश की चयन परीक्षा 10 मार्च को

शिवपुरी| मॉडल स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए 10 मार्च को परीक्षा होगा। सुबह 9.45 से दोपहर 12.15 बजे तक प्रदेश के 395 परीक्षा केंद्रों पर चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी को एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र, प्रवेश-पत्र और दो काले बॉल पेन लेकर सुबह 9 बजे उपस्थित होना होगा।  
Virus-free. www.avg.com