शिवपुरी। आज वीडियों वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खनियांधाना थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबिंत कर दिया है। इस मामले का वीडियो मीडिया के पास आ गया था। जिसे मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। उसके बाद उक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की है।
विदित हो कि खनियांधाना का मृतक नातीराजा गुजरात में एक प्रायवेट संस्थान में नौकरी करता था और बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान वह अपने गांव आया था तथा उसने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह का काम किया था। मृतक के चाचा ब्रजभान सिंह यादव का कहना है कि गांव का एक युवक संदीप चौहान सोमवार को उसे बुलाने आया।
इस पर घर वालों ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि नातीराजा घर पर नहीं है, लेकिन दूसरी बार जब घर वाले सो गए तो वह नातीराजा को साथ बुलाकर ले गया। उसके बाद से नातीराजा का पता नहीं चला और कल देर शाम कुएं के पास पेड़ पर नातीराजा का शव टंगा मिला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर आत्महत्या लग रही है, लेकिन जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।
Social Plugin