शिवपुरी। बीते रोज एसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मियो ने फिजीकल थाना और कोतवाली क्षेत्र मे ंएसपी राजेश हिंगणकर के निर्देश के बाद सट्टे के फड़ों पर कार्यवाही कर कोतवाली और फिजीकल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों के निलंबन और दोनों टीआईयों को नोटिस जारी करने के बाद कोतवाली पुलिस ने कोर्ट रोड़ सब्जी मंडी के पास और गांधी पार्क में संचालित सट्टे के फड़ों पर पहुंचकर कार्यवाही की और मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस ने बड़ी संख्या में सट्टे की पर्चियां और 10 हजार रूपए नगद, 4 मोबाइल और तीन बाइक जब्त की है। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में 4 क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 10 बजे पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की। इस दौरान गांधी पार्क से पुलिस ने आरोपी अतर सिंह पुत्र लोडूराम निवासी रायचंद्रखेड़ी, होकम पुत्र हरिराम प्रजापति निवासी फतेहपुर, कल्याण पुत्र रामजीलाल शाक्य निवासी झिरी, प्रेम पुत्र डोमाराम जाटव निवासी सिरसौद, रितिक पुत्र राजेश जाटव निवासी फतेहपुर, बादाम पुत्र राजकुमार जाटव निवासी फतेहपुर को 4 हजार 955 रूपए और सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरी कार्यवाही कोर्ट रोड़ सब्जी मंडी के पास की गई।
जहां से टिंकल पुत्र राधेश्याम राठौर निवासी राठौर मोहल्ला, कन्हैयालाल पुत्र चमनलाल धाकड़ निवासी फतेहपुर, राजू पुत्र मांगीलाल नामदेव निवासी फतेहपुर, हरिशंकर पुत्र रामजीलाल ओझा निवासी माधव नगर, मनोज पुत्र गोविंद ओझा निवासी ग्वालियर बायपास, संजय पुत्र अजय शर्मा निवासी छोटा लुहारपुरा को गिरफ्तार किया है जिनसे 5170 रूपए नगद, 25 पर्ची जिन पर सट्टे का नम्बर लिखा हुआ है। 10 हजार रूपए कीमत के 4 मोबाइल और 3 बाइक जब्त की हैं।
Social Plugin