शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना नगर पंचायत अध्यक्ष के उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद सज्जाद अली ने नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जूदेव पर आरोप लगाते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी को अपना त्यागपत्र सौंपा है। त्यागपत्र देने के बाद सज्जाद अली ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष जूदेव उन्हें स्वतंत्रतापूर्वक कार्य नहीं दे रहे।
जबकि मेरे द्वारा ईमानदारी और कर्मठतापूर्वक कार्य किया जा रहा है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जूदेव अवैधानिक और अनुचित कार्यों में संलिप्त हैं और वह उन कार्यों में सहयोग देने के लिए मुझ पर अनुचित दबाव डालते हैं और जब मैं सहयोग देने से इंकार करता हूं तो मुझ पर त्यागपत्र देने का भी जवाब डाल रहे हैं। ऐसी स्थिति में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है और इन परिस्थितियों के चलते मैं अपने पद से त्यागपत्र देने के लिए विवश हो रहा हूं। अत: मेंरा त्यागपत्र स्वीकार कर आवश्यक कार्यवाही की जावे।
Social Plugin