शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा गंभीर अपराध में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नाम घोषित कर दिया है जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
बीते 24 सिंतबर 17 को फरियादी ट्रक ड्रायवर ओमप्रकाश पुत्र भेगीराम राय उम्र 35 साल निवासी घास मंडी कॉलोनी पूरन सिंह नेताजी का मकान ग्वालियर थाना किलागेट ग्वालियर को रात्रि 2 बजे लुकवासा व कुलड़ी के बीच अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट कर नगदी 3200 रूपये व मोबाईल लूटने संबंधी रिपोर्ट थाना बदरवास में की जिस पर से थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 238/17 धारा 394 भादवि 11,13 डकैती अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया बाद उक्त अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 07.02.19 को 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Social Plugin