शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र साईंस कॉलेज के सामने से आ रही है। जहां आज आमने सामने से दो बाईको में भिडत हो गई। इस हादसे में बाईकों पर सबार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार साबिर खान अपने साथी इकवाल खान निवासी पुरानी शिवपुरी के साथ बाईक क्रमांक एमपी 33 एमसी 3394 से फिजीकल से लौटकर आ रहे थे। तभी सामने से आ रही डीलेक्स बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएन 2144 में आमने सामने से भिडत हो गई। इस हादसे में दोनों बाईकों पर सबार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin