शिवपुरी। कल कोलारस में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस की पब्लिक के बीच सरकार बनने के बाद पहली बार कोलारस क्षेत्र में पहुंच रहे है। इस दौरान कोलारस में एक ही बात चर्चा का विषय बनी हुई थी कि क्या कोलारस में सांसद सिधिया के साथ क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी प्रोटोकॉल के हिसाब से मंच साझा करेंगें। इस खबर पर वीरेन्द्र रघुवंशी ने विराम लगाते हुए शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को बताया है कि वह कल सांसद सिंधिया के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।
वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया है कि अभी तो सांसद सिंधिया का भी दौरा तय नहीं है। वह अचानक से बापिस लौट गए है। रही बात मंच साझा करने की तो वह तो हम प्रोटोकॉल के हिसाब से क्षेत्र की जनता के बीच लेकर आने बाली सौगातों में साथ में मंच साझा करने में कोई परेज नहीं है। रही बात कल की तो में तो रास्ते में हूं भोपाल जा रहा हूंं। कल तो मैं मंच साझा नहीं कर पाउंगा।
Social Plugin