शिवपुरी। निर्धारित तीन दिवसीय शिवपुरी के दौरे पर आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर अचानक भोपाल रवाना हो गए। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अचानक भोपाल जाने की खबर से उनके समर्थको में निराशा छा गई। बताया जा रहा है कि सांसद सिंधिया विधायक दल की बैठक के लिए अचानक से भोपाल निकल गए। बताया जा रहा है कि सांसद सिंधिया सुबह 10 बजे तक शिवपुरी आ सकते है और उनके आगामी कार्यक्रमो में कुछ फेर बदल भी हो सकता हैं। कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर रघुवंशी ने बताया है कि सिंधिया जी भोपाल में चल रही विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए हैलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हो गए है। सूत्रों की माने तो भोपाल में दो निर्दलीय विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए है।
Social Plugin