शिवपुरी। एक बार फिर शहर के इंडक्टेंस एजुकेअर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर दिया है। आज इंडक्टेंस एजुकेअर के छात्रों ने जेईई मैंस की परीक्षा में 8 मेें से 6 छात्र क्वालिफाईड हुए है। इससे पहले भी इंडक्टेंस एजुकेअर लगातार सफलता के आयाम स्थापित करता आया है।
कल फाईनल हुए जेईई मैंस के एक्जाम में सफलता पाते हुए सारंस गुप्ता ने जेईई मेंस में 98.6 प्रतिशत,शौरभ कुमार ने 98.1 प्रतिशत नंबर,सांराश गर्ग ने 97.6 प्रतिशत,आयूष सिंघल ने 94 प्रतिशत अंक,क्रिश शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक,मुस्कान गोयल ने 84.5 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में इतिहास रचा है।
यहां बता दे कि आज तक शहर में एक ही बार में इतने छात्र कभी क्वालिफाईड नहीं हुए है। परंतु इस एक्जाम में इंडक्टेंस एजुकेअर के 8 छात्रों में से 6 ने उक्त परीक्षा पास कर अपना हुनर साबित किया है।
Social Plugin