शिवपुरी। रेल विभाग गुना-शिवपुरी के मध्य गेट नं. 57 को बंद करने की तैयारी में है और इस गेट के बंद होने से 30 गांवों का पहुंच मार्ग बंद हो जाएगा। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन देकर उनसे मांग की कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इस गेट को बंद होने से रूकवाएं।
ग्राम पंचायत रातौर के सरपंच महंतराम रावत ने बताया कि गेट नम्बर 57 बंद होने से ग्राम रातौर, किरौली, तानपुर, झूड, लालगढ़, मानपुर, झलवासा, शेरगुढ़ा, शंकरपुर, निशंकपुरा, खोईया, तिमानी, टौंका, लोहादेवी, सालौदा, छिरैंटा, करमाज एवं अन्य ग्राम तथा मझरे का पहुंच मार्ग बंद हो जाएगा तथा ग्रामीणों को करीबन 5-6 किमी दूर घूमकर अपने ग्राम पहुंचना पड़ेगा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
श्री रावत ने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार रेल विभाग द्वारा उक्त गेट नं. 57 बंद किया गया थ्ज्ञा। जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया गया। जिसके पश्चात उक्त गेट खोला गया। श्री रावत ने सिंधिया से प्रार्थना की है कि वह रेल विभाग को निर्देशित करें ताकि 30 गांवों का पहुंच मार्ग प्रभावित न हो।
Social Plugin