शिवपुरी। विगत रात्रि कोतवाली क्षेत्र के पोहरी चौराहे पर स्थित लवकुश वाटिका में आयोजित विवाह समारोह के दौरान घुसे एक चोर ने एक युवक की जेब से मोबाइल चुरा लिया। जिसकी जानकारी पीडि़त युवक को लगी तो उसने मोबाइल की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पीडि़त ने मोबाइल चोरी की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर से अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 389 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
बीते 8 दिसंबर को लवकुश वाटिका में आयोजित समारोह में पीडि़त संतोष पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह निवासी संतोषी माता मांदिर के पास खुड़ा शामिल हुआ था। रात्रि करीब साढे 11 बजे जब वह खाना खा रहा था तभी कोई अज्ञात चोर ने उसकी जेब में रखा मोबाइल चोरी कर लिया।
इस दौरान पीडित युवक को चोरी की बिल्कुल भनक तक नहीं लगी और चोर वहां से आसानी से निकल गया। कुछ समय बाद जब उसने फोन लगाने के लिए मोबाइल निकाला तो उसकी जेब में मोबाइल नहीं था। जिस पर उसने काफी देर तक अपने मोबाइल की तलाश की और मोबाइल पर कई फोन लगाए लेकिन वह स्विच ऑफ बताता रहा। बाद में वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।
Social Plugin