महल मुक्त शिवपुरी और ईव्हीएम में गडबड़ी में हार का भय सता रहा है सिंधिया को: पीयूष शर्मा | Shivpuri News

शिवपुरी। जिस ईव्हीएम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग जहां सतर्कता के साथ पूरे प्रदेश में एलईडी टीव्ही पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को प्रदर्शित कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर ईव्हीएम की सुरक्षा पर कांग्रेस और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सवाल खड़ा किया जाना उन्हें महल मुक्त शिवपुरी और उनकी मप्र में हार का भय सताने जैसा प्रतीत हो रहा है यह मानसिकता बताती है कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार से कितनी भयभीत है। 

यह बात कही आम आदमी पार्टी के शिवपुरी विधानसभा प्रत्याशी व जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होनें प्रेस को जारी बयान में ईव्हीएम की सुरक्षा पर कांग्रेस के खड़े सवालों के जबाब में कांग्रेस को उसकी हार के रूप में निरूपित किया है। 

आप पार्टी ने प्रेस को जारी बयान में यह साफ किया कि वह चुनाव आयोग की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता पर पूर्ण रूप से विश्वास करते है और निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया यह चुनाव आयोग ने करके दिखाया है हमें पूर्ण विश्वास है कि यह विश्वास आगे भी कायम रहेगा।