शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना के जायरा घाटी पर बीती शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दूसरी बाईक पर सबार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र पुत्र सौभाग सिंह यादव निवासी मनपुरा अपनी बाईक से जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक बाईक में आमने सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में दूसरी बाईक पर सबार भानुप्रताप पुत्र लालाराम निवासी गढा कोटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। पुलिस ने इस मामले में घायल भानुप्रताप की रिपोर्ट पर से बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएफ 8145 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin