शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा सीट पर कक्काजू दसबें राउण्ड में बढत बनाए हुए है। कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू नवें राउण्ड के बाद 54925 मत प्राप्त कर बढत बनाए हुए हैै। भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी 48857 मतों के साथ लगातार पीछा कर रहे है। अभी भी केपी सिंह 6068 मतों के साथ आगे है।
पोस्टिंग टाईम 3:45
Social Plugin