शिवपुरी। जिले की पोहरी विधासभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राठखेडा लगातार अपनी बढत बनाए हुए है। इस राउंड में कांग्रेस नंबर 1 की पोजीशन पर और बसपा दूसरे और भाजपा प्रहलाद भारती तीसरे नंबर पर बने हुए है। कांग्रेस अभी दसवे राउंड तक की गिनती के बाद 5488 वोटो से आगे चल रही हैं।
कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राठखेडा 30035 वोट
बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 24547 वोट
भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद भारती 20385 वोट
पोस्टिंग समय 03:40