शिवपुरी। देश की राजधानी दिल्ली से बडी खबर आ रही है कि शिवपुरी से कांग्रेस के बचे हुए टिकिट फायनल हो गए बस घोषणा की देरी हैं। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के सूत्रो के अनुसार शिवपुरी से कांग्रेस के युवा चेहरे सिद्धार्थ लढा पर भरोसा किया है। वही पोहरी से कांग्रेस नेता सुरेश राठखेडा का टिकिट फायनल माना जा रहा है। और करैरा सीट से निर्वतमान विधायक श्रीममि शंकुतला खटीक का टिकिट काटते हुए जसंवत जाटव को टिकिट फायनल हो सकता हैं। वही पूर्व में पिछोर केपी सिंह और कोलारस से निर्वतमान विधायक महेन्द्र टिकिट पूर्व से घोषित हो चुका हैं।
Social Plugin