शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम अपनी विश्वसनीय खबरों के लिए शुरू से ही लोकप्रिय रहा है। एक बार फिर यह प्रमाणित हो गया। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम दोपहर से ही पोहरी विधानसभा से सुरेश राठखेडा के नाम का जिक्र करते हुए दावा करता आ रहा था कि पोहरी से कांग्रेस की और से सुरेश राठखेडा का टिकिट तय है। लंबे इंतजार के बाद आज कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पूरे मध्यप्रदेश से 155 नाम क्लीयर किए है। जिसमें शिवपुरी जिलेे की तीन विधानसभा पोहरी से सुरेश राठखेडा, पिछोर से केपी सिंह और करैरा से जसवंत जाटव। उक्त तीनों नामों की जानकारी शिवपुरी समाचार डॉटकॉम अपने पाठकों को 3 बजे ही बता चुका है।
Social Plugin