शिवपुरी। मध्यप्रदेश में होने बाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी पांचों विधानसभाओ पर मतदान 28 को होगा। इस मतदान के बाद विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत शिवपुरी जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा (अजा), 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर और 27 कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 11 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 8 बजे से शासकीय पी.जी.काॅलेज शिवपुरी में प्रारंभ होगी।
अनुसूचित जातीजनजाति सहित पूरे हिंदू समाज का खुला अपमान— Lokendra Parashar (@LokendraParasar) November 21, 2018
कमलनाथ को चाहिए सिर्फ मुसलमान
सिखों के नरसंहार के बाद अब मध्य प्रदेश को सांप्रदायिक आग में झोंकने की नापाक कोशिश @OfficeOfKNath को गिरफ्तार किया जाए। @RahulGandhi इसे प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए @BJP4MP @MPRakeshSingh @Ramlal pic.twitter.com/ELYXKl7Ymm
Social Plugin