चलते रास्ते से 3 युवकों की किया नाबालिग का अपहरण, बलात्कार | Pichhore News

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाने से आ रही हैं कि पिछोर थाना क्षेत्र के पायगा गांव में एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ 16 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। बंधक बनाकर एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बीस दिन बाद फरियादी थाने पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक छिरवाया निवासी 16 साल की किशोरी 16 सितंबर को अपने खेत पर जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी कल्ला लोधी निवासी पायगा अपने दोस्त रामदिवास और रामकिशन के साथ आया। उसे पकड़कर बाइक पर बिठाकर पायगा गांव ले गए। यहां आरोपी कल्ला लोधी ने उसके साथ बलात्कार किया और फिर गांव के बाहर छोड़कर भाग गए। 

आरोपी कल्ला ने धमकी दी कि यदि किसी को इसके बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। डर की वजह से फरियादिया ने कुछ नहीं बताया और शुक्रवार को थाने पहुंचकर सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।