शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि आज शिवुपरी-गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 3 दिवसीय दौर पर आज शिवपुरी आ रहे हैं। सिंधिया जन सम्पर्क से जारी प्रेस नोट के अनुसार आज सांसद सिंधिया शताब्दी से ग्वालियर 9 बजे उतरेंगे और झांसी होते हुुए शिवपुरी आऐंगें। लेकिन सांसद सिंधिया के इस दौरे का सपाक्स और करणी सेना ने पूर्ण विरोध करने का मन बनाते हुए अगाज कर दिया और विधिवत प्रेस नोट जारी कर शिवुपरी न घुसने नही दिया जाऐगा और काले झण्डे दिखाए जाने का ऐलान किया हैं।
सांसद सिंधिया के शिवपुरी के नेताओ ने जब इस बात की जानकरी दी कि विरोध दिनारा से ही शुरू हो जाऐंग,तो सांसद सिंधिया ने अब सपाक्स को चकमा देने के लिए अपना रास्ता बदल लिया हैं। खबर आ रही हैं कि अब सांसद सिंधिया झांसी ने जाते हुए सीधे शिवपुरी आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सांसद सिंधिया का काफिला मोहना से निकल चुका हैं। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में लगभग 4 सैकडा गाडी बताई जा रही हैं।
Social Plugin