राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता, उद्घाटन करेंगी यशोधरा राजे

शिवपुरी। खेल मंत्री यशोधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र  शिवपुरी में कल 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 64 वीं राज्य स्तरीय शालेय बालक, बालिका वर्ग 17 से 19 वर्ष आयुवर्ग की हैंडबॉल क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड में किया जा रहा है, इस प्रतिस्पर्धा में राज्य के सभी खेल संभागों के खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे। आज इस आयोजन की तैयारी बैठक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरबी सिंण्डोस्कर ने ली जिसमें आयोजन से सम्बंधित सभी समितियों के संयोजकों और खेल शिक्षकों ने भाग लिया बैठक उत्कृष्ट विद्यालय में ली गई जिसमें खेल निरीक्षक महेन्द्र तोमर एवं उत्कृष्ट प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 

इस आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रचार प्रसार समिति, यातायात समिति, पुनरावेदन समिति, तकनीकी समिति, स्वास्थ्य समिति, खाद्य समिति, कार्यालयीन समिति, मास्टर ऑफ सेरेमनी समिति, पुरुष्कार समिति, उद्घाटन समिति, प्रतियोगिता संचालन समिति, अपील समिति, क्रीड़ांगन समिति आदि समितियों का गठन किया गया है। 

इस स्पर्धा के लिए तीन खेल ग्राउण्ड बनाए गए हैं जिन पर विभिन्न सम्भागों की प्रतियोगिताऐं होंगी। खेल मैदानों का जिम्मा नेशनल रैफ्री यादवेन्द्र चौधरी और उनकी टीम करेगी। महेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी इसके लिए उन्हें आमंत्रण भेजा गया है जबकि समापन प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह करेंगे। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 2 बजे होगा इसके साथ ही प्रदर्शन मैच के साथ प्रतियोगिताऐं शुरु हो जाएंगी। यहां बता दें कि इस बार 21 दिसम्बर से शिवपुरी में ही राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित होने जा रही है इस लिहाज से इस राज्य स्तरीय आयोजन की सफलता अहम हो जाती है।